जबलपुर। मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उज्ज्वला योजना- 2.0 का जबलपुर में शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान कहा कि 2014 तक केवल 13 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन थे, लेकिन 2014 के बाद बीजेपी की सरकार बनते ही पीएम मोदी के नेतृत्व में इसे हर घर-घर पहुंचाया गया।
शाह ने कहा कि सिर्फ गैस ही नहीं जन-धन योजना से बैंक अकाउंट भी खुलवाए। 20 हजार गांव में बिजली भी पहुंचाई। अब लोग पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि जनता तक सुविधाएं भी पहुंचाईं। इस मौके पर गृह मंत्री शाह ने जबलपुर की कुछ महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के कुछ कनेक्शन भी प्रदान किए।
गृह मंत्री शाह ने इस मौके पर कहा कि शनिवार को देश में पांच लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, यह सरकार जनजातियों के लिए काम करती है। वनवासी भाइयों को घर दिया, बिजली पहुंचाई, शौचालय दिया। अब शुद्ध पीने का पानी दे रहे हैं।
शाह ने गौंड राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। शाह ने कहा कि अमर बलिदानी शंकर शाह और रघुनाथ शाह दोनों पिता-पुत्र को तोप से उड़ा दिया गया था, लेकिन उनके चेहरे पर शिकन नहीं थी।
पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि हम गुमनाम शहीदों की यादों को पुनर्जीवित करेंगे। जो इतिहास लिखा गया है, उसमें इनका नाम नहीं है। बता दें, आज गौंड राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का 164वां बलिदान दिवस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय शंकर शाह के नाम पर होगा।