लखीमपुर खीरी। मामले को भड़काने में क्या खालिस्तानी संगठन का हाथ है, इस तरह के सवाल अब उठने लगे हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि प्रदर्शनकारी की टी शर्ट पर भिंडरवाले की तस्वीर दिख रही है। सवाल ये भी पूछे जा रहे हैं कि क्या इसमें पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों ने कोई साजिश रची थी? इस तरह के सवालों के जवाब तलाशने जरुरी हो गए हैं।
लखीमपुर खीरी मामले में तमाम तरह के आरोपों के बीच एक नया एंगल सामने आया है। वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी और पुलिस नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी किसी से फोन पर बात कर रहा है। उसके पास ही एक नीली पगड़ी बांधे एक व्यक्ति खड़ा है। उसकी सफेद टी-शर्ट पर खालिस्तान समर्थक जनरैल सिह भिंडरवाले की फोटो छपी है। इस टी-शर्ट के पीछे के हिस्से में खालिस्तानी नारा भी लिखा गया है।
एक वीडियो में कुछ खालिस्तान समर्थक नारेबाजी कर कर रहे हैं। इन वीडियो के साथ कमेंट भी किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर वे किसान थे, तो भिंडरावाले की तस्वीर और खालिस्तान की मांग वाली टी शर्ट पहने और हाथों में डंडे तथा ईंट के टुकड़े लेकर गाड़ियों पर हमले क्यों कर रहे थे? इस तरह के सवाल उठने लगे हैं।
लखीमपुर में किसानों का प्रदर्शन प्रदेश में अराजकता फैलाने का प्रयास था।
अगर वो किसान थे तो भिंडरावाले की तस्वीर और ख़ालिस्तान की माँग वाली टी शर्ट पहने हाथों में लाठी डंडे ईंट के टुकड़े लेकर गाड़ियों पर हमला क्यूँ कर रहे थे?? pic.twitter.com/TJ8aK6wZW2
— Shashi Kumar (@iShashiShekhar) October 3, 2021