31 C
Mumbai
Sunday, October 6, 2024
होमबिजनेसफोर्ब्स 2021 की सूची में मंगल प्रभात लोढ़ा भी शामिल, मुकेश अंबानी...

फोर्ब्स 2021 की सूची में मंगल प्रभात लोढ़ा भी शामिल, मुकेश अंबानी टॉप पर

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने 2021 के भारतीय अमीरों की लिस्ट जारी कर दी है। मुकेश अंबानी 2008 से लगातार 14 वें साल नंबर वन भारतीय अरबपति बने हुए है। फोर्ब्स के अनुसार कोरोना काल में भी भारत के अमीरों ने अपनी सम्पत्ति में 50 प्रतिशत का इजाफा किया है। अगर बात गौतम अडानी की  करें तो वे 74.8 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, सावित्री जिंदल 18 अरब डॉलर के साथ टॉप -10 में एक बार फिर शामिल हो गई हैं। बता दें कि फोर्ब्स ने इस बार की लिस्ट में छह नए चेहरों को शामिल किया है। जिसमें उद्योगपति से राजनेता बने महाराष्ट्र के प्रापर्टी के दिग्गज मंगल प्रभात लोढ़ा (रैंक 42,  4.5 बिलियन डॉलर) के साथ इस सूची में जगह बनाई है।
अडानी की संपत्ति में उछाल: भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में वृद्धि का पांचवां हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी से आया है, जो लगातार तीसरे साल नंबर 2 पर हैं। अडानी की संपत्ति में यह उछाल उनकी सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह से आई है। उनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर से लगभग तीन गुना बढ़ाकर 74.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं सॉफ्टवेयर के दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर 31 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
उनकी संपत्ति में 10.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। रिटेलिंग सेक्टर के कारेाबारी राधाकिशन दमानी ने चौथे स्थान को बरकरार रखा है। उनकी कुल संपत्ति 15.4 बिलियन डॉलर से लगभग दोगुनी होकर 29.4 बिलियन हो गई है। फोर्ब्स एशिया के एशिया वेल्थ एडिटर और इंडिया एडिटर नाज़नीन करमाली ने कहा, “ वी-आकार की रिकवरी की उम्मीदों ने शेयर बाजार की रैली को हवा दी, जिसने भारत के सबसे धनी लोगों की किस्मत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। ”
छह नए चेहरे में  मंगल प्रभात लोढ़ा भी: बता दें कि इस साल फोर्ब्स की में छह नए चेहरे शामिल किये गए हैं। इस साल की लिस्ट में छह नए चेहरे हैं। इनमें से आधे तेजी से बढ़ते रसायन क्षेत्र से हैं। इनमें अशोक बूब (रैंक 93, 2.3 बिलियन डॉलर) शामिल हैं। दीपक नाइट्राइट के दीपक मेहता (रैंक 97,  2.05 बिलियन डॉलर) और अल्काइल एमाइन केमिकल्स के योगेश कोठारी (रैंक 100, 1.94 बिलियन डॉलर)। डॉ लाल पैथलैब्स के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लाल (रैंक 87,  2.55 बिलियन डॉलर) इस सूची में नए हैं।
देश के आईपीओ की भीड़ ने अपने मैक्रोटेक डेवलपर्स की अप्रैल सूची के बाद प्रापर्टी के दिग्गज और राजनेता मंगल प्रभात लोढ़ा (रैंक 42,  4.5 बिलियन डॉलर) व अस्पताल श्रृंखला अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज  के प्रताप रेड्डी (नंबर 88, 2.53 बिलियन डॉलर) भी इस लिस्ट में एंट्री मारी है। इस वर्ष की सूची बनाने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि1.94 बिलियन डॉलर थी, जो पिछले वर्ष1.33 बिलियन डॉलर से अधिक थी।
ऐसे बनती है सूची: गौरतलब है कि। फोर्ब्स की सूची बनाते समय कई विश्लेषणों का अध्ययन किया जाता है। इस सूची में परिवार और व्यक्तियों, स्टॉक एक्सचेंज,विश्लेषकों के साथ भारत की नियामक एजेंसियों से मिली वित्तीय जानकारी के बाद इसे बनाया जाता है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,359फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
180,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें