लखनऊ। अभिनेत्री भाग्यश्री अयोध्या में आयोजित रामलीला में माता सीता का रोल निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा मुझे मुंबई से आशीर्वाद लेने का मौका भी मिला। भगवान राम की नगरी अयोध्या में आने की बहुत समय से इच्छा थी। 2 साल बाद घर से बाहर निकली हूं। अयोध्या आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। मैं सीता मैया का किरदार निभा रही हूं। मैं अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझती हूं।
परशुराम का किरदार निभा रहे सांसद रवि किशन ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मैं योगी जी को धन्यवाद दूंगा। उन्होंने राम मंदिर दरबार को खोल दिया। भव्य मंदिर बनना शुरू हुआ तो हम कलाकारों की भी इच्छा हुई कि हम प्रभु श्री राम की नगरी में आकर प्रभु श्री राम की गाथा को लोगों तक पहुंचाएं। रवि किशन ने बताया कि पिछले वर्ष मैंने भरत की भूमिका निभाई थी और इस वर्ष भगवान परशुराम की भूमिका निभा रहा हूं। भगवान परशुराम जी से आग्रह करता हूं कि वह हमारे शरीर में प्रवेश करें। गौरतलब है कि शुक्रवार को फिल्मी सितारों की रामलीला का तीसरा दिन था। भाग्यश्री रामलीला में माता सीता के किरदार में नजर आईं। जबकि शाहबाज खान रावण का किरदार निभा रहे हैं।