32 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024
होमदेश दुनियाआतंकियों पर NIA की कार्रवाई, दिल्ली, UP और कश्मीर के 18 जगहों...

आतंकियों पर NIA की कार्रवाई, दिल्ली, UP और कश्मीर के 18 जगहों पर छापा

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर एनआईए ने मंगलवार को तड़के 18 जगहों पर छापा मारा। एनआईए की यह कार्रवाई कश्मीर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और दहशत फ़ैलाने वालों पर की गई। बताया जा रहा है यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश में भी की गई। बता दें कि जम्मू कश्मीर में सोमवार को आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
एनआईए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रिजिस्टेंस फ्रंट समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स से जुड़े नए मामले में जम्मू-कश्मीर के 16 ठिकानों पर रेड मारी गई है। इसके अलावा मुंद्रा पोर्ट आ रहे जहाज से भारी मात्रा में जब्त किए गए ड्रग्स के सिलसिले में दिल्ली-एनसीआर में पांच ठिकानों पर रेड मारी। NIA की टीम ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल बद्र, हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित आतंकियों के खिलाफ एक नया FIR भी दर्ज किया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ने के आरोप में नई एफआईआर दर्ज की है। इसी के तहत अब एजेंसी ने कार्रवाई शुरू की है। एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि टीआरएफ को मदद करने वाले हर ओवरग्राउंड वर्कर की जांच की जाएगी। यही लोग पाकिस्तानी आतंकवादियों की घाटी में दहशत फैलाने में मदद करते रहे हैं। द रेजिस्टेंस फोर्स का गठन पाकिस्तान की सेना और आईएसआई ने किया है। भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद से पाक सेना ने यह साजिश रची है।
जवानों की शहादत का लिया बदला 
सोमवार को आतंकी हमलों में शहीद जवानों की शहादत का बदला सेना ने ले लिया। जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान गंदेरवाल निवासी मुख्तार शाह के तौर पर हुई है। बाकी दो की शिनाख्त की जा रही है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,312फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें