कंधार। अफगानिस्तान में एक बार फिर एक शिया मस्जिद में हमला हुआ। इस हमले 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय पुलिस के अनुसार हमले में 40 लोगों के घायल भी हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों भी एक शिया मस्जिद में हमला हुआ था जिसमें 100 से अधिक लोगों के मौत हो गई थी ,जबकि कई लोग घायल हुए थे।
यह धमाका जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ है। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक कंधार के इमाम बरगाह मस्जिद में एक के बाद लगातार तीन धमाके हुए हैं। बता दें कि इमाम बरगाह मस्जिद कंधार के सबसे बड़े मस्जिदों में से है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका जोरदार था और इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि आईएस के आतंकी इस हमले के पीछे हो सकते हैं। मस्जिद में अक्सर शिया अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य आते हैं, जिन्हें अक्सर इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह निशाना बनाता है। पिछले शुक्रवार को कंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया नागरिकों को निशाना बनाते हुए एक ब्लास्ट हुआ। बता दें कि अफगान पर तालिबान के कब्जे बाद यहां इस्लामिक स्टेट द्वारा हमले किये जा रहे हैं।