24 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमस्पोर्ट्सBCCI ने टीम इंडिया के कोच के लिए मांगे आवेदन, रखी कई शर्तें 

BCCI ने टीम इंडिया के कोच के लिए मांगे आवेदन, रखी कई शर्तें 

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन मांगे हैं। टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बीसीसीआई ने कई शर्तें रखी है। बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री और उनके स्टाप का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि रवि शास्त्री के बाद भारत की दीवार से मशहूर राहुल द्रविड़ को कोच बनाया जा सकता है। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर नई नियुक्ति के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए आवेदन मंगा दिए हैं। बीसीसीआई ने रविवार 17 अक्टूबर को टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाने के लिए विज्ञापन जारी किया। बीसीसीआई के मुताबिक, इस पद के दावेदारों को 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अपना आवेदन बीसीसीआई को भेजना होगा। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के लिए बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक औपचारिकताओं की शुरुआत हो गई है। मुख्य कोच के अलावा सपोर्ट स्टाफ में गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच और फील्डिंग कोच के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं। बीसीसीआई के विज्ञापन के मुताबिक, मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल दो साल का होगा। साथ ही बोर्ड ने योग्य उम्मीद्वार के लिए कई तरह की शर्तें भी रखी है।
इसके मुताबिक, मुख्य कोच के आवेदक को कम से कम 30 टेस्ट मैच या वनडे इंटरनेशनल मैचों का अनुभव होना चाहिए। या फिर वह ICC के पूर्ण सदस्य देश की राष्ट्रीय टीम का दो साल तक कोच रहा हो। या फिर किसी भी एसोसिएट टीम या आईपीएल टीम या अन्य विदेशी लीग या फर्स्ट क्लास टीम का 3 साल तक कोच रहा हो या फिर बीसीसीआई की ओर से लेवल-3 सर्टिफिकेट (कोचिंग) हासिल कर चुका हो। इन सबके अलावा संबंधित व्यक्ति की आयु नियुक्ति के वक्त 60 साल से कम होनी चाहिए।
इन सबके अलावा बोर्ड ने बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग कोच के लिए भी आवेदन मंगाए हैं। इन तीनों पोस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर शाम 5 बजे तक है। तीनों पद के लिए आवेदन करने वाले लोगों को कम से कम 10 टेस्ट या 25 वनडे मैचों का अनुभव होना चाहिए। बाकी सभी शर्तें वही हैं, जो मुख्य कोच के आवेदकों के लिए रखी गई हैं। इन चारों पोस्ट के अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन के प्रमुख यानी चीफ फिजियो के लिए भी आवेदन मंगाया गया है। इसके लिए भी 3 नवंबर तक आवेदन देना होगा।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें