27 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाUP: लखीमपुर खीरी में अलग-अलग जगहों पर दो नाव पलटी, 25 लापता

UP: लखीमपुर खीरी में अलग-अलग जगहों पर दो नाव पलटी, 25 लापता

Google News Follow

Related

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के धौरहरा तहसील के मिर्जापुर गांव में बुधवार को अलग अलग जगहों दो नाव पलटने से लगभग 25 लोग लापता बताये जा रहे हैं। वहीं तीन लोगों को बचा लिया गया है। यह घटना घाघरा नदी में हुई। घटना की सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया। इधर, मुख्यमंत्री योगी ने जिले के अधिकारियों को जल्द मौके पर पहुंचने और बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह पहली घटना घाघरा नदी में हुई जहां एक नाव पलट गई। जिसमें सवार 10 लोग घाघरा नदी में बह गए हैं। वहीं , दूसरी घटना धौरहरा के जंगल मटेरा गांव के पास हुई। यहां फसल देखने लगभग 18 लोग नाव से जा रहे थे। घाघरा की धार के बीच नाव डूब गई। एक ग्रामीण को वन विभाग के लाेगों ने  बचाया और दो अन्य लोग तैरकर बाहर आए। अभी तक 15 लोगों का कुछ पता नहीं चला है। प्रशासन जंगल मटेरा गांव के पास पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
बनबसा बैराज से छोड़े गया 5 लाख क्यूसेक पानी ने खीरी में तबाही मचा रखी है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है। बचाव कार्य जारी है। ग्राम पंचायत मिरजापुर गांव के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे। वहीं, गांव वालों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे कि अचानक नाव पलटने से हादसा हो गया।
नाव पर सवार लोगों में सुंदर पुत्र गया प्रसाद, त्रिमोहन पुत्र सुंदर, अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद, ढोड़े पुत्र ननकू, दीपू पुत्र ननकऊ, सुरेंद्र कुमार पुत्र ननकऊ, कृपा दयाल पुत्र मोहन, मुरारी पुत्र मौजीलाल, राजू पुत्र  शैलाफी बताए गए हैं। मौके पर एसडीएम धौरहरा रेनू, थाना अध्यक्ष राज करण शर्मा, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला बचाव दल के साथ मौजूद हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें