मुंबई। आर्यन खान को एक और तारीख मिली है। ड्रग्स केस में आर्थर जेल रोड में बंद आर्यन खान की जमानत पर अब बॉम्बे हाई कोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। कोर्ट ने एनसीबी को सोमवार तक जवाब फाइल करने को कहा है। बता दें कि 20 अक्टूबर को एनडीपीएस ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई बॉबे हाई कोर्ट पहुंचे थे। अब कोर्ट ने मंगलवार का समय दिया है। आज ही शाहरुख खान आर्यन खान से मिलने जेल पहुंचे थे।
Drugs on cruise ship case | Bombay High Court to hear Aryan Khan's bail application on 26th October, Tuesday, says his lawyer pic.twitter.com/12mr2BGrDj
— ANI (@ANI) October 21, 2021
एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस निति साम्ब्रे की सिंगल बेंच के सामने अर्जी लेकर पहुंचे थे। बेंच ने सुनवाई के लिए मंगलवार का समय दिया है और कहा है कि एनसीबी सोमवार तक अपने जवाब फाइल कर सकती है।एनसीबी की तरफ से अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बेंच को सूचना दी है कि एनसीबी को अर्जी की कॉपी नहीं मिली।
इस पर सतीश मानशिंदे ने बताया कि कॉपी इलेक्ट्रॉनिकली दे दी गई है। जस्टिस साम्ब्रे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिए मना कर दिया और कहा कि मंगलवार को फिजिकल मोड में सुनवाई हो सकती है। वहीं आर्यन के साथ आरोपी मुनमुन धमेचा की बेल पर सुनवाई भी मंगलवार को होगी। मालूम हो कि इस माह के शुरू में आर्यन खान सहित अन्य को ड्रग्स लेने और रखने के आरोप में एक क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। तब अभी तक आर्यन को बेल नहीं हो सकी है। वही पहली बार गुरुवार को शारुख खान आर्यन खान से मिलने जेल पहुंचे थे।