25.1 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमन्यूज़ अपडेटड्रग्स केस पहुंचा राज भवन: BJP ने राज्यपाल कोश्यारी को लिखा पत्र 

ड्रग्स केस पहुंचा राज भवन: BJP ने राज्यपाल कोश्यारी को लिखा पत्र 

मुंबई बीजेपी ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है  

Google News Follow

Related

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस पूरी तरह से राजनीति रंग में रंग चुका है। अब इस मामले में बीजेपी ने राज्यपाल का दरवाजा खटखटाया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार और मंत्रियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद बीजेपी ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। बता दें समीर वानखेड़े के समर्थन में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी को निशाना नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा मलिक केस को राजनीतिक रंग दे रहे हैं।

एएनआई के मुताबिक, मुंबई बीजेपी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर राज्य के मंत्री नवाब मलिक द्वारा एनसीबी और उसके अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में लगाए जा रहे ‘निराधार आरोपों’ के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने समीर वानखेड़े का समर्थन करते हुए नवाब मलिक पर हमला बोला। बीजेपी नेता ने कहा कि इस तरह जांच अधिकारी को निशाना बनाना सही नहीं है। इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है।
फडणवीस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि किसी जांच अधिकारी को इस प्रकार टारगेट करना ठीक नहीं है। केस में जो गवाह होते हैं, उनके ऊपर सरकार का दबाव बनाकर सरकारी तंत्र का उपयोग करते हुए उन्हें बदनाम करना भी गलत है।’ उधर, समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की भी एनसीबी ने जांच शुरू कर दी है। एनसीबी की टीम बुधवार दोपहर को दिल्ली से मुंबई पहुंची और समीर वानखेड़े के खिलाफ ‘जबरन वसूली’ के आरोपों के साथ अन्य मुद्दों की स्वतंत्र जांच शुरू की। एनसीबी ने जांच के लिए स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को तलब करने के अलावा समीर वानखेड़े का बयान भी दर्ज किया। एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीसी) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है। यह एक बहुत ही संवेदनशील जांच है।
कुछ भी साझा करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे और बाद में मीडिया को घटनाक्रम की जानकारी देंगे। बता दें कि ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में वानखेड़े के खिलाफ चार अलग अलग शिकायतें की गई है। वहीं इस मामले में वानखेड़े के पिता ने मलिक के आरोपों का जवाब दिया। और उन्होंने सवाल किया कि हिन्दू का बीटा मुस्लिम कैसे हो सकता है। वहीं,  आर्यन खान को बुधवार को भी जमानत नहीं मिल पाई अब अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें