अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने काबुल से आये जल को लेकर अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी ने अयोध्या में रामजन्म भूमि का ‘जल अभिषेक’ करने के बाद कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। आज यहां गंगा और काबुल नदी (अफगानिस्तान) का जल आया है। काबुल से एक बालिका ने भय के माहौल में जी रहीं तमाम महिलाओं के दर्द को भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि उन सभी महिलाओं और बालिकाओं की पीड़ा को भारत की संवेदना से जोड़ते हुए आज मुझे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की इस जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
CM Yogi Adityanath performs 'Jal Abhishek' with Kabul river water at Shree Ram Janmabhoomi in Ayodhya
Water of Kabul river sent by a girl from Afghanistan was mixed with Gangajal & then poured at Ram temple construction site as per PM Modi's instruction: CM Yogi pic.twitter.com/kEHa7w7h80
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2021