कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से किये जाने पर इसका विरोध हो रहा है। बीजेपी ने एक ओर जहां इससे हिन्दू धर्म पर हमला बता रही है। वहीं, इस विवादित पुस्तक के खिलाफ देश के कई शहरों में केस दर्ज कराया गया है। बीजेपी नेता राम कदम के बाद राजस्थान में भरत शर्मा नामक वकील ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक को धार्मिक भावनाओं आहात करने वाली बुक बताते हुए जयपुर कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है। इसके अलावा इस पुस्तक के खिलाफ मुंबई और दिल्ली में भी केस दर्ज हो चुके हैं। तमाम विवादों के बाद सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक पर सफाई दी है।
एडवोकेट भरत शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक अखबार के जरिए उन्हें यह जानकारी मिली कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की थी। शर्मा ने कहा कि इस तरह की तुलना आपत्तिजनक है। इससे मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी वजह से मैंने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है। इससे पहले भाजपा नेता राम कदम ने भी इस किताब को लेकर खुर्शीद और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के कमेंट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। कदम ने कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
कदम ने कहा, “जब तक उन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, हमारा विरोध जारी रहेगा।” उन्होंने कहा, “अगर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करती है तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।” इससे पहले, बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी देश में “नई मुस्लिम लीग” है। एएनआई से बात करते हुए, मालवीय ने कहा, “राहुल गांधी ने हिंदुओं, हिंदू धर्म और हिंदुत्व की विचारधारा का अपमान किया है, उन्होंने हिंदुत्व को हिंसा पर आधारित विचारधारा कहा है ” उन्होंने कहा, “यह सब सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। पहले सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदू और हिंदू धर्म की तुलना आईएसआईएस की विचारधारा से की, फिर राशिद अल्वी ने लोगों को ‘जय श्री राम’ शैतान का नारा लगाने वाला करार दिया।”
इस बीच, सलमान खर्शीद ने अपनी सफाई में कहा, ‘मैंने हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा। इस बुक को लिखने के लिए मैंने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार किया। खर्शीद ने आगे कहा, ‘मैंने इस किताब में लिखा है कि जो लोग हिंदू धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं, वो लोग ISIS और बोको हरम के सपोर्टर्स होते हैं। मेरी किताब में आतंकी शब्द कहीं भी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी किताब में महात्मा गांधी का जिक्र है। श्री राम का जिक्र है। पूरे रामायण का सार है ,लेकिन हिंदू धर्म को मानने वाले लोग इसको लेकर कोई भी बात नहीं कर रहे।’ सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘मैंने अपनी किताब में उसी का जिक्र करने की कोशिश की है, जो मेरी पार्टी कहती है, करती है और सोचती है। अगर कांग्रेस कहेगी ये मत कहो तो मैं बेशक वो नहीं कहूंगा, लेकिन पार्टी ने इस किताब का समर्थन किया है।’
इसके अलावा दिल्ली के दो वकीलों ने भी दिल्ली पुलिस में खुर्शीद के खिलाफ हिंदुत्व की आतंकवाद से तुलना पर शिकायत दर्ज कराई है। बता दें सलमान खुर्शीद की इस पुस्तक पर कॉंग्रेसी नेता भी अंगुलियां उठा रहे है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कहा है कि ये तुलना गलत है।
राहुल ने हिदुत्व पर उठाया सवाल तो संबित पात्रा का वार, यह संयोग नहीं हो सकता!
MP गृहमंत्री का ऐलान,खुर्शीद की बुक होगी बैन,ले रहे हैं विशेषज्ञों की राय
आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना पर खुर्शीद को अपनों ने लगाई लताड़