स्वच्छता सर्वे 2021 के लिए दिया गया यह पुरस्कार दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दिया गया। पिछले साल मेरठ को 41 वें स्थान पर रहा था। जब जबकि इस मेरठ ने 48 शहरों में से 27 वां स्थान प्राप्त किया। 10 लाख आबादी वाली मेरठ महानगरों में सबसे तेजी के साथ विकसित होने वाले शहरों में शामिल हो गया। हालांकि स्वच्छता के प्रति मेरठ को और काम करना हो। यह उत्तर प्रदेश के लिए उपलब्धि है। जिस तरह से मेरठ ने पिछले साल के बुरे दौर को दरकिनार कर आगे बढ़ने की कोशिश की है वह कबीले तारीफ है।
बताया जा रहा है कि मेरठ ने इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कई स्तर पर तैयारियां की थी। जिसका नतीजा यह है कि मेरठ 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले साल की अपेक्षा इस साल लंबी छलांग लगाई है। इस बार घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करने के लिए अभियान शुरू किया गया। इसके सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक बनाया गया है और उनके साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
ये भी पढ़ें
चीन की खुली पोल: वुहान के पशु बाजार में ही मिला था कोरोना पीड़ित पहला मरीज
कोरोना: भारत में राहत तो यूरोपीय देशों में आफत, ऑस्ट्रिया में लगा लॉकडाउन