सचिन वाजे ने मंगलवार को जांच आयोग के सामने खुलासा किया कि एनआईए की कस्टडी उसके जीवन का ‘सबसे दर्दनाक समय” था। पूछताछ में सचिन वाजे ने आयोग को बताया कि एनआईए की कस्टडी के दौरान उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कराये गए। मालूम हो कि एंटीलिया केस में वाजे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की हिरासत में सौंप दिया था। जहां एनआईए ने कई दिनों तक सचिन वाजे से पूछताछ की।
बता दें कि भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के नजदीक एक लावारिस कार मिली थी जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक भरा हुआ था। मामले तब बड़ा मोड़ आया जब इस कार के मालिक का शव एक नाले से बरामद किया गया। इसके बाद इस मामले की जाँच एनआईए को सौंप दी गई। छानबीन के बाद सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था।
जांच आयोग के सामने सचिन वाजे ने कहा उसके 28 दिन बहुत ही पीड़ादायक थे। उसने कहा कि एनआईए द्वारा दिए गए जख्म अभी भी मौजूद हैं। जाँच आयोग सचिन वाजे से बुधवार को भी पूछताछ करेगा। बता दें कि सचिन वाजे ने यह खुलासा चांदीवाला आयोग के सामने किया है। वहीं, चांदीवाला आयोग के सामने सोमवार को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पेश हुए थे। जिसके बाद उनका जमानती वारंट रद्द कर दिया गया था। मालूम हो कि परम बीर सिंह कई माह गायब रहने के बाद सामने आये हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार परमबीर सिंह पर करेगी कार्रवाई, वाजे से मुलाकात की होगी जांच
ओमीक्रॉन संकट: महाराष्ट्र सरकार केंद्र से डोज में अंतर कम करने करेगी मांग