रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए 13 लोगों की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने बताया कि इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीडीएस के साथ की अन्य सभी जवानों का अंतिम संस्कार भी सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
रक्षा मंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण की बचे हैं जो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू दल ने 13 लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की। घायलों को वेलिंगटन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, फ़िलहाल ग्रुप कैप्टन वरुण बचे जिन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। रक्षा मंत्री ने बताया कि इस हादसे की जांच एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह की अगुवाई में की जाएगी। हादसे के बाद ट्राई सर्विस इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वे सुबह 11.48 बजे सुलुर से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी थी जबकि उनका हेलीकॉप्टर 12.15 लैंड करना था लेकिन इससे पहले ही 12.8 पर एयर टैफिक कंट्रोल से संवाद टूट गया। इसके बाद यह हादसा हो गया। उधर, 25 सदस्यों की एक विशेष टीम ने क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को खोज निकला है। इसके बाद क्रैश के कारण का जल्द ही पता लगने की संभावना है।यह बॉक्स विंग कमांडर आर भारद्वाज की अगुवाई में बनाई गई एक वायुसेना की एक स्पेशल टीम ने बरामद किया।
बता दें कि बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को एक कार्यक्रम में ले जाते समय चॉपर क्रैश हो गया था। जिसमें चौदह लोग सवार थे।इनमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक जवान का उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता ने कहा- बयान पर कायम, रिजवी का सिर लाओ, 25 लाख ले जाओ
‘थकी’ है कांग्रेस, तृणमूल ही असली कांग्रेस, मुखपत्र में टीएमसी का निशाना