महाराष्ट्र से नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के सात नए केस मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई से तीन और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम से चार मामले सामने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में नए वेरिएंट के कुल मामले 17 हैं। महाराष्ट्र में देश में इस मामले में सबसे ज्यादा केस हैं जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां कुल नौ मामले पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि मुंबई में मिले तीनों मरीजों की उम्र क्रमशः 48, 25 और 37 साल है। तीनों पुरुष हैं। तीनों तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं। जबकि पिंपरी चिंचवाड़ के मरीज ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित नाइजीरियाई महिला के संपर्क में आए थे।
शुक्रवार को मिले सात मरीजों में से चार का टीकाकरण किया गया। एक मरीज को टीके की एक खुराक दी गई है, वहीं, एक मरीज को टीका नहीं लगा है। एक मरीज साढ़े तीन साल का है और टीकाकरण के योग्य नहीं है। चार मरीज बिना लक्षण वाले पाए गए, जबकि तीन मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।
बता दें कि भारत में कुल ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या 32 हो गई है। महाराष्ट्र में, 17 मामले सामने आए हैं, राजस्थान में नौ मामले, जबकि गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में क्रमशः तीन, दो और एक मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
नवाब मलिक ने कोर्ट में वानखेड़े परिवार से मांगी बिना शर्त माफी