27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियादिल्ली में OMICRON के केस बढ़े, नए साल के जश्न से बचने...

दिल्ली में OMICRON के केस बढ़े, नए साल के जश्न से बचने की सलाह

Google News Follow

Related

दिल्ली में शुक्रवार को ओमीक्रॉन के दस केस मिलने के बाद कुल यहां कुल केसों की संख्या 20 हो गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि  देश की राजधानी दिल्ली में ओमीक्रॉन के कुल 20 मामले सामने आये हैं जिसमे शुक्रवार को 10 नए केस मिले हैं। हालांकि यह बढ़कर 22 हो गई है। यह आंकड़ा  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने के संयुक्त सचिव ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल 22, जबकि इसमें से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह देखा जाए तो अब कुल मरीजों की संख्या केवल 12 है। देश में कुल ओमीक्रॉन केस की संख्या 101 हो गई है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार लोगों को चेताते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वैक्सीन ओमीक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ काम नहीं करेंगे। सरकार ने कहा कि कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है। सरकार लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बेवजह आने जाने से बचें जब जरुरी हो तभी यात्रा पर निकलें। सरकार ने कहा कि नए साल के जश्न की शुरुआत होने वाली है,लेकिन लोगों को  सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए और नए साल का जश्न ना मनाएं। लव अग्रवाल ने कहा कि अभी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हमारे टीके काम नहीं करेंगे। जिन लोगों ने टीका लिया है उसके बाद भी संक्रमित हुए हैं लेकिन उनमें हल्के लक्षण देखें गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लें।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन के ज्यादातर मामले अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों में ही पाए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को ओमीक्रॉन के केस दिल्ली में दस, दो तेलंगाना,  महाराष्ट्र में 32, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 8, गुजरात में 5, केरल में 5, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामले सामने आये हैं।

ये भी पढ़ें

कांग्रेस नेता के ‘रेप’ वाले बयान पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा- करो बर्खास्त 

यहां 11 दिन हंसना मना है !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें