कोरोना की काल में दो साल से देश में लोग बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके लिए लोग पहले लोग क्रोसिन की दवा लेते थे, लेकिन दो सालों में भारत के लोगों में इन सबसे बचने के लिए डोलो 650 का सेवन कर रहे हैं। खबरों में कहा गया है कि डोलो 650 ने मार्च 2020 से अब तक 567 करोड़ रूपये की बिक्री हुई है। बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द आदि में उपयोग की जाने वाली अन्य दवाओं को डोलो 650 ने पीछे छोड़ दिया है।
भारत में कोरोना काल के दौरान बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द की समस्या आने पर लोग सबसे अधिक डोलो 650 लिए हैं। जिसकी वजह से इसकी बिक्री काफी उछाल देखा गया में है। अब सोशल मीडिया में डोलो 650 के कई मीम्स देखे जा सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी से पहले यानी 2019 में भारत में डोलो 650 के 7. 5 करोड़ पत्ते बेचे गए थे। लेकिन, कोरोना काल शुरू होने के बाद से डोलो 650 की बिक्री जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जबकि 2021 के नवंबर में डोलो 650 की बिक्री दोगुना हो गई। यानी इस समय 14.5 करोड़ पत्ते बेचे गए।
बता दें कि 2020 में भारत में कोरोना की पहली लहर आई। वहीं दूसरी लहर 2021 में आई जो पहली लहर की अपेक्षा ज्यादा भयानक थी। इसमें लगभग 3.5 करोड़ कोरोना के केस सामने आये। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान डोलो 650 की 350 करोड़ गोलियां बेचीं गई।
ये भी पढ़ें