देश के 5 विधान सभा चुनाव-2022 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब चुनावी दौरे पर गए हुए थे| इसी दौरान पंजाब के मुख्य मंत्री व कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी भी चुनाव की आम सभा में भाग लेने जाने वाले थे, लेकिन “नो फ्लाई जोन” के कारण चन्नी को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गयी|
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए सीएम चन्नी को पंजाब के होशियारपुर जाना था। वहीं पीएम मोदी जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। फिलहाल राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को होशियारपुर में उतरने की इजाजत दे दी गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के कारण ‘नो फ्लाई जोन’ लगाया गया है,जिसके कारण सीएम चन्नी के हेलीकाप्टर को उड़ान भरने से रोका गया|
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि “सीएम चन्नी का यहां आना तय था, लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है यदि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है,तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक तमाशा है,एक दिखावा है।
सुनील जाखड़ ने कहा, “कुछ दिन पहले पीएम ने कहा था कि जब वह पंजाब आए तो उन्हें फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया और उनकी जान को खतरा था। आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है, तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ कहिए।”