कुमार विश्वास द्वारा हाल ही में खालिस्तान के दावे को लेकर दिए गए बयान को देखते हुए केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करा सकती है। मालूम हो कि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुखिया पर अलगाव का आरोप लगाया था। इसके पीएम मोदी ने भी पंजाब में एक रैली के दौरान इस बयान पर अपनी बात रखी थी। जिसके बाद से ही आम आदमी पार्टी भी कुमार विश्वास पर हमला बोल रही है।
कुमार विश्वास का कहना था कि अरविंद केजरीवाल 2017 के चुनाव के समय कहा था कि वे या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेंगे या खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जायेंगे। इस बयान को लेकर पीएम मोदी अन्य नेताओं ने केजरीवाल को घेरा था। अब जब यह विवाद तूल पकड़ लिया है तो कुमार विश्वास की सुरक्षा खतरे में पड़ती नजर आ रही है। केंद्र सरकार कुमार विश्वास के सुरक्षा करेगी और सुरक्षा मुहैया कराएगी।
दूसरी तरफ, चुनाव आयोग भी इस वीडियो पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि , शुक्रवार को इस पर से पाबंदी हटा ली गई। बता दें कि वीडियो में कुमार विश्वास ने बिना अरविंद केजरीवाल का नाम लिए उन पर खालिस्तान का पीएम बनने की चाह रखने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दो दिन पहले चुनाव आयोग इस वीडियो के प्रसारित करने पर रोक लगा दी थी।
ये भी पढ़ें
हिजाब विवाद: असदुद्दीन ओवैसी ने तस्लीमा नसरीन को बताया नफरत की निशानी