यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण के मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल आकड़ों से पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है| एक्जिट पोल के आकड़ों, भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता पर काबिज होते बताया गया| एक्जिट पोल के आकड़े आने के बाद से वाराणसी-सोनभद्र में सपा और भाजपा के बीच ऐसी जंग छिड़ी कि सपा कार्यकर्ता सारी रात पहरा देते नज़र आए।
मेरठ की हस्तिनापुर से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा दूरबीन से ईवीएम की निगरानी, तो कानपुर में आधी रात के बाद भजन कीर्तन करते सपा कार्यकर्ताओं ने ‘लड़ाई बड़ी करारी है,आज की रात भारी है।’ का बीच-बीच नारा भी लगाते रहे|
गौरतलब है कि 10 मार्च को मतगणना होने और परिणाम सामने आने तक अखिलेश यादव ने सपाइयों से ऐसी ही मुस्तैदी दिखाने का आह्वान किया है। मंगलवार की रात लखनऊ में अचानक बुलाई प्रेस कॉफ्रेन्स में अखिलेश ने ईवीएम बदलने को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। इसके साथ ही सपाइयों से कहा कि वे ईवीएम की पूरी ताकत से रखवाली करें।
अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतगणना स्थल पर बने रहकर निगरानी करते रहें। इसके बाद सपा सहित अन्य विपक्षी दलों के समर्थक भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए।उन्होंने वहीं डेरा डाल दिया और सारी रात निगरानी करते रहे।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई अन्य जिलों में भी रात भर पहरा दिया। गोरखपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, बांदा और इटावा सहित कई अन्य जिलों में सपा कार्यकर्ता और कुछ दूसरे दलों के समर्थक ईवीएम की निगरानी के लिए रात भर स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल के बाहर मुस्तैद रहे।
यह भी पढ़ें-
Punjab chunav-2022: ड्रग्स,मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें, 22 तक न्यायिक हिरासत