28 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनिया​Condition of Kashmiri Pandits​: क्‍या बोले थे राजीव गांधी? एमजे अकबर ने...

​Condition of Kashmiri Pandits​: क्‍या बोले थे राजीव गांधी? एमजे अकबर ने किया खुलासा

अपने ही देश के एक ग्रुप, एक कौम को रिफ्यूजी बनना पड़ा| उस वक्त मैंने इस मामले को उठाया था और इसको लेकर सवाल भी पूछा था|

Google News Follow

Related

पूरे देश में इस समय विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक चर्चा का विषय बना हुआ है| यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर अधारित है|इस बीच राज्य सभा सांसद एमजे अकबर ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है|एमजे अकबर ने कहा कि कश्मीर में हुआ नरसंहार दरअसल पाकिस्तान की एक नियोजित रणनीति थी| हिंसा का इस्तेमाल करके वहां ऐसा माहौल बना दिया गया|

एमजे अकबर ने ये भी कहा कि उस घटनाक्रम की वजह से लोग अपने ही देश में शरणार्थी बनने को मजबूर हो गए| पाकिस्तान की नीयत तो पहले से खराब थी लेकिन उस समय की सरकार उनको बचाने में नाकाम रही| उस दौरान वहां कांग्रेस और फारुख अब्दुल्ला का गठबंधन था| यही वजह है कि जो हुआ आज उसकी याद दिलाई जा रही है|

पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके एमजे अकबर ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राजीव गांधी से किए सवाल को या​​द करते हुए कहा, ‘वह घटना काफी दर्दनाक थी| और जहां तक अपना तजुर्बा है उस घटना से मुझे बहुत दुख हुआ| दुख क्या कहूं याद करता हूं तो दिल कांप जाता है| अपने ही देश के एक ग्रुप, एक कौम को रिफ्यूजी बनना पड़ा| उस वक्त मैंने इस मामले को उठाया था और इसको लेकर सवाल भी पूछा था|राजीव गांधी ने पलायन पर हस्तक्षेप नहीं किया था|’

अकबर ने आगे ये भी कहा कि यही सब बातें हैं जो आज कुछ लोग भूल जाते हैं|उस पर चर्चा तक नहीं करना चाहते हैं| लोगों को ये भी ध्यान रखना चाहिए इमरजेंसी के दौर के सारे दस्तावेज भी मौजूद हैं|उस पर भी कोई ना कोई फिल्म बनाने वाला होगा|

यह भी पढ़ें-

भगवंत मान ने हटाई महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर, बीजेपी हुई हमलावर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
197,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें