पाकिस्तान इन दिनों सियासी घमासान तेजी होती दिखाई दे रही है|अविश्वास प्रस्ताव के चलते मुख्यमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। आलम यह है कि सेना ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने कथित तौर पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान से इस्तीफा देने के लिए कह दिया है।
स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी यानी पीटीआई को उम्मीद थी कि इमरान खान की गुजारिश पर पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ की बाजवा से मुलाकात से समाधान निकलेगा, जिससे सरकार बच जाएगी, लेकिन राहील शरीफ अपने मिशन में विफल रहे।
इस बैठक में ओआईसी शिखर सम्मेलन, बलूचिस्तान में जारी अशांति और इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मंथन हुआ। पाकिस्तानी मीडिया चैनल कैपिटल टीवी ने बताया कि देश में नाजुक राजनीतिक स्थिति के बीच पीटीआई के अधिकांश नेता इस बैठक के नतीजों पर उम्मीदें लगाए बैठे हैं।
गौरतलब है कि 11 मार्च को इमरान खान और सेना के बीच दरार सामने आई थी। इमरान ने तब विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करने की आर्मी चीफ जनरल बाजवा की सलाह को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जनरल बाजवा ने मुझसे कहा कि मैं जेयूआई-एफ नेता मौलाना फजलुर रहमान को ‘डीजल’ न कहूं लेकिन पाकिस्तान के लोगों ने ही उन्हें डीजल नाम दे दिया है।
यह भी पढ़ें-
मॉर्निंग कंसल्ट: पीएम मोदी ने फिर अपनी लोकप्रियता का मनवाया लोहा