26 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमदेश दुनियाबीरेन सिंह ने दूसरी बार CM पद की ली शपथ    ...

बीरेन सिंह ने दूसरी बार CM पद की ली शपथ     

Google News Follow

Related

एन बीरेन सिंह ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। मालूम हो कि बीरेन सिंह को मणिपुर बीजेपी विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुना गया। बता दें कि बीरेन सिंह को 32 विधायकों ने बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। इस दौरान बीरेन सिंह के अलावा  नेमचा किपगेन, थोंगम विश्वजीत सिंह, वाई खेमचंद सिंह, अवंगबौ न्यूमाई और गोविन्ददास कोंथौजम ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

पीएम मोदी ने बीरेन सिंह को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने  ट्वीट कर लिखा कि,  मुझे विश्वास है कि उनकी टीम मणिपुर को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि पिछले पांच वर्षों के किये गए अच्छे काम को आगे बढ़ाएंगे।

इससे पहले मणिपुर की केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा था कि विधायक दल का बहुत ही अच्छा निर्णय है। उन्होंने आगे कहा कि इस निर्णय से मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार बनेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के राज्यों अब विशेष ध्यान दिया जायेगा। मणिपुर मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने बाद बीरेन सिंह ने कहा कि मेरी सरकार का पहला लक्ष्य राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना। उन्होंने कहा कि राज्य से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दिन रात करूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सक्रिय विद्रोहियों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी।

बता दें कि मणिपुर की 60 सदस्यों वाली विधानसभा सीट में से बीजेपी ने 32 सीट पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी 32 सीट पर जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। इसके साथ ही बीरेन सिंह भी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। 2017 में बीजेपी ने कांग्रेस से काम सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन कांग्रेस के विधायकों अपने पाले में मिलकर बीजेपी ने सरकार बना ली थी।

ये भी पढ़ें

Year 2022 Awards: कई हस्तियों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित 

2 लाख का इनामी बदमाश सोनू को यूपी STF ने किया एनकाउंटर में ढेर 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें