22 C
Mumbai
Saturday, January 17, 2026
होमक्राईमनामाTemple Attack:​ ​जेहादी ऐप बना रहा था मुर्तजा, ​ATS का बड़ा खुलासा​

Temple Attack:​ ​जेहादी ऐप बना रहा था मुर्तजा, ​ATS का बड़ा खुलासा​

जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था| जरिमा का अरबी में मतलब होता है जुल्म|वहीं, इस मामले में अब हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आ रहा है|

Google News Follow

Related

​​गोरखनाथ मंदिर पर हमले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है| यूपी एटीएस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था| जरिमा का अरबी में मतलब होता है जुल्म|वहीं, इस मामले में अब हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आ रहा है|

केमिकल इंजीनियरिंग कर​​ने के बाद मुर्तजा ने ऐप डेवलपर का कोर्स भी किया था| बता दें कि पहले भी आतंकी पीर2पीर ऐप का प्रयोग अपने संदेशों को भेजने में करते थे| उधर, यह भी पता चला है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले मुर्तजा का पूरा खेल एक मेल से शुरू हुआ था, जो ​आईएसआईएस कैंप की एक लड़की की ओर से आया था| मुर्तजा ने पूछताछ में बताया है कि लड़की के बताए अकाउंट में उसने कई बार पैसे भी ट्रांसफर किए थे| वो आतंकी संगठन ​आईएसआईएस में जाने की तैयारी भी कर रहा था|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्तजा को ​​आईएसआईएस कैंप से एक लड़की का उसे मेल आया था| लड़की ने अपना फोटो उसे भेजा था और भारत आकर मिलने का वादा भी किया था| इतना ही नहीं मुर्तजा ने लड़की को 40 हजार रुपये भी भेजे थे|

मेल के जरिए दोनों में बातचीत शुरू हुई और इस तरह मुर्तजा आईएसआईएस के आतंकियों के संपर्क में आया| रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वो नेपाल के रास्ते सीरिया जाने वाला था|

मुर्तजा के पिता से भी एटीएस पूछताछ कर रही है| उन्होंने अपने बेटे को मनोरोगी बताया था| हालांकि, मुर्तजा की मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है| बताया जा रहा है कि मुर्तजा की दिमागी हालात का पता लगाने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा|

गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था|इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था|उत्तर प्रदेश एटीएस मामले की जांच कर रही है|

​​यह भी पढ़ें-

 

पाक सुप्रीम कोर्ट का इमरान को झटका: केयरटेकर पीएम से भी हाथ धोये!  

​ ​

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,411फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें