25 C
Mumbai
Saturday, January 31, 2026
होमन्यूज़ अपडेटउपभोक्ताओं को लूटने के लिए बिजली की कृत्रिम कमी है

उपभोक्ताओं को लूटने के लिए बिजली की कृत्रिम कमी है

 आघाडी सरकार से जवाबदेही पूछने के लिए भाजपा की विद्युत नियामक आयोग से अपील

Google News Follow

Related

आम उपभोक्ताओं की जेब में हाथ डालकर निजी क्षेत्र को लाभ दिलाने के लिए कोयले की कृत्रिम कमी निर्माण कर, बिजली समस्या उत्पन्न करने का षडयंत्र आघाडी सरकार ने रचा है। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्वार्थी प्रवृत्ति के कारण आम बिजली उपभोक्ताओं पर भारनियमन का संकट आ गया है। योजनाबद्ध तरीके से कमी का निर्माण करके कीमत बढ़ाकर इसके माध्यम से पैसा जमा करने का यह दांव है, ऐसी टिप्पणी भी उन्होंने की।

भाजपा ने कहा कि कोयले की कमी के कारण परमाणु विद्युत परियोजना में बिजली का निर्माण कम हुआ है ऐसा कारण बताया जा रहा है तब भी इसमें आघाडी सरकार और महानिर्मिती कंपनी की नीतिविहीन कामकाज की जवाबदेही होने पर भी इसका नुकसान दरवृद्धि के रूप में आम उपभोक्ताओं पर लादने वाली सरकार कितनी मानवता शून्य है, ऐसा भी श्री केशव उपाध्ये ने कहा। पहले से ही भारनियमन और अनियमित बिजली की आपूर्ति के कारण ग्रामीण भाग के किसान बेहद परेशान हैं। समय पर और गारंटी से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से खेत की फसलों का पानी के अभाव में नुकसान होगा ऐसी चिंता से किसान ग्रसित है। रात में कभी भी अनियमित रूप से होनेवाली बिजली आपूर्ति के कारण किसान परिवारों की नींद उड़ी है। अब सरकार द्वारा सीधे-सीधे भारनियमन लादने से आम बिजली उपभोक्ताओं की भी नींद उड़ गई है, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया।

महाराष्ट्र में बिजली निर्माण परियोजनाओं के आधुनिकीकरण की ओर सरकार जानबूझकर नही देख रही है, ऐसा कहकर श्री केशव उपाध्ये ने कहा कि मार्च से जून के आखिरी तक बिजली की मांग में वृद्धि होती है, ऐसा स्पष्ट होने पर भी परमाणु विद्युत निर्माण परियोजनाओं के लिए कोयले के भरपूर संचय की ओर सरकार ने जानबूझकर ध्यान नहीं दिया। कोयले की कृत्रिम कमी का भान कराकर निजी क्षेत्र से ऊंचे मूल्य पर कोयला की खरीददारी करके निजी क्षेत्र से हित संबंध सहेजने के लिए गरीब उपभोक्ताओं की जेब में हाथ डालने के लिए सरकार द्वारा समस्या से ग्रसित जनता पर बिजली की कमी का नया संकट लादा गया है, ऐसा आरोप भी उन्होंने लगाया। उपभोक्ताओं के हित को प्राथमिकता देने के लिए स्थापित हुआ राज्य विद्युत नियामक आयोग, इस समस्या पर स्वयं ध्यान देकर कमी के संबंध में राज्य सरकार व विद्युत मंडल से जवाब मांगे, ऐसी मांग श्री केशव उपाध्ये ने की।

फडणवीस सरकार के समय में महाराष्ट्र से भारनियमन यह शब्द सीमा के पार हो गया था। अचानक आघाडी सरकार के कामकाज से फिर से बिजली की कमी व भारनियमन लादा जाना आश्चर्यजनक है, फिर भी इसके पीछे का उद्देश्य अब नही छिपा है। निजी क्षेत्र से हित संबंध सहेजने के लिए सरकार आम उपभोक्ताओं की बलि न दे ऐसा आवाहन उन्होंने किया। पड़ोसी राज्यों में अतिरिक्त बिजली का निर्माण हो रहा है ऐसा होने पर भी केवल महाराष्ट्र में बिजली की कमी होती है, यह कैसी गडबडी है, ऐसा प्रश्न भी श्री केशव उपाध्ये ने किया है। सरकारी कार्यालयों का कितना बिजली बिल बाकी है इसका आंकड़ा भी सरकार घोषित करे, ऐसी मांग भी उन्होंने की।

ये भी पढ़ें

पुणे और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी 18 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

11 हजार के चंदे को बता रहे 58 करोड़

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,321फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
289,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें