24 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमक्राईमनामाJoint Military Operation: पाक़ कमांडर सहित एलईटी के दो आतंकी ढेर

Joint Military Operation: पाक़ कमांडर सहित एलईटी के दो आतंकी ढेर

पुलिस ने ट्वीट किया कि कुलगाम के देवसर स्थित चीयान नामक क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है, जल्द ही आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा।

Google News Follow

Related

कश्मीर में कुलगाम के देवसर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ समाप्त हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के इस संयुक्त अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मि​​ली है। मारे गए आतंकियों में एक विदेशी पाकिस्तान का रहने वाला आतंकी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर मुठभेड़ की जानकारी बतायी है। पुलिस ने ट्वीट किया कि कुलगाम के देवसर स्थित चीयान नामक क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है, जल्द ही आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा।

कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम के देवसर के चीयान नामक क्षेत्र में रविवार तड़के से शुरू हुई मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले हैदर के रूप में हुई है।

वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का कमांडर था। मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकी स्थानीय है और उसकी पहचान शहबाज शाह निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

इसी बीच कश्मीर के आइजी विजय कुमार के अनुसार, घेराबंदी में दो आतंकी फंस चुके हैं। इनमें से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के हैदर के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान का रहने वाला विदेशी आतंकी है जबकि दूसरा आतंकी स्थानीय है।

हैदर पिछले दो वर्षों से कश्मीर घाटी में सक्रिय है और कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। आइजी ने कहा कि अभी भी आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें-

Ayodhya tour: राज और आदित्‍य करेंगे रामलला का दर्शन !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें