राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया| प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा पदाधिकारियों से जुड़े| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें जनसंघ से भाजपा तक के पार्टी के इस विस्तार पर गर्व है|
Speaking at meeting of @BJP4India national office bearers being held in Jaipur. https://t.co/vyMl23nHxv
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2022
देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है| आजादी के इस अमृत काम में देश अपने लिए अगले 25 वर्षों के लक्ष्य तय कर रहा है| उन्होंने आगे कहा, हमारा दर्शन है पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद और अंत्योदय| हमारा चिंतन है डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सांस्कृतिक राष्ट्रनीति| हमारा मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’|
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं आत्मविश्वास से भरे हुए देश के युवाओं को देखता हूं, कुछ कर गुजरने के हौसले के साथ आगे बढ़ती हुई बहन-बेटियों को देखता हूं तो मेरा आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ जाता है|आजादी के इस अमृत काल में देश बड़े लक्ष्यों पर काम कर रहा है, तब हमें कुछ बातें और भी याद रखनी जरूरी है|भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हमें चैन से बैठने का कोई हक नहीं है, कोई अधिकार नहीं है| पीएम मोदी ने कहा कि हमें आराम ही तो नहीं करना है|
यह भी पढ़ें-
न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट में हैदराबाद एनकाउंटर को बताया फर्जी