समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान की एकाएक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया| आजम खान कि शनिवार देर रात तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया| सूत्रों के अनुसार खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी|
बतादें कि लंबे जेल यात्रा के बाद जमानत पर रिहा हुए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं रही है| शनिवार की रात्रि उनकी तबियत गंभीर होने लगी| उन्हें तत्काल रात्रि को ही दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है| आजम खान के बेटे और स्वर सीट से सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है|
गौरतलब है कि आजम खान के जेल से आने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं|भर्ती कराए जाने के बाद अस्पताल में आजम खान के कई जांच भी की गयी|सपा विधायक 27 महीनों तक सीतापुर जेल में बंद रहे|उन पर भाजपा सरकार के दौरान 90 केस किए गए हैं|वहीं बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत मिलने पर सीतापुर जेल से बाहर आए थे|
यह भी पढ़ें -