भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर लगातार विवाद जारी है और इस बीच इस्लामिक देशों के लीडर कहे जाने वाले सऊदी अरब ने भी विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय के अलावा पैगंबर मस्जिद, ग्रैंड मस्जिद से जुड़े मौलवियों ने भी नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की है।
वही, भाजपा प्रवक्ता के विवादित बयान को लेकर अरब देशों ने अपना विरोध जाहिर किया है। कुवैत, बहरीन, कतर, ओमान, ईरान और सऊदी अरब जैसे कई देशों ने भारतीय राजदूत को तलब कर शिकायत दर्ज कराई है। इन सभी देशों से भारत के अच्छे संबंध रहे हैं|
#Statement | The Ministry of Foreign Affairs expresses its condemnation and denunciation of the statements made by the spokeswoman of the #Indian Bharatiya Janata Party (#BJP), insulting the Prophet Muhammad peace be upon him. pic.twitter.com/VLQwdXuPuq
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) June 5, 2022
सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर भी अपनी आपत्ति जाहिर की है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘भारत के सत्ताधारी दल भाजपा की प्रवक्ता की ओर से पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाली टिप्पणी की हम कड़ी निंदा करते हैं। इसके साथ ही भारत के ऐक्शन का स्वागत करते हैं, जिसके तहत उसने प्रवक्ता को पद से हटा दिया है|
गौरतलब है कि भाजपा ने नूपुर शर्मा के अलावा नवीन जिंदल पर भी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की है। जिंदल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि नूपुर शर्मा को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें-