भारत के बाद अब बंग्लादेश को अलकायदा ने धमकी दी है। नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उठा तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अरब देशों ने इस विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस पर भारत ने भी आइना दिखाते हुए कहा कि भारत सभी धर्मो का सम्मान करने वाला देश है। इस विवाद में अलकायदा भी कूद पड़ा है। अलकायदा ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। अलकायदा ने भारत के कई शहरों में हमला करने की धमकी दी है।
बंग्लादेश में ईश निंदा के आरोप दो लोगों की हत्या के आरोप सात लोगों को सजा ए मौत सुनाई गई है। अलकायदा ने बंग्लादेश को हिंदुत्व का एजेंट बताया है। अलक़ायद ने एक बयान जारी कर कहा कि सजा उन मासूम लोगों को दी जा रही है जो इस्लाम धर्म की बेइज्जती करने वालों से बदला ले रहे हैं। बता दें कि बंग्लादेश में ईश निंदा के आरोप में लिलियन और बिजय की हत्या के मामले में सात दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई है।
बताया जा रहा है कि अलकायदा अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा एक बार फिर सिर उठा रहा है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के जाने के बाद अलकायदा के आतंकी एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलकायदा का चीफ अल जवाहिरी ईरान में छिपा हुआ है। लेकिन ईरान कहना है अल जवाहिरी यहां नहीं है।
ये भी पढ़ें
मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास, यह सपना अधूरा