प्रयागराज में फिर योगी बाबा का बुलडोजर गरजा है। रविवार को प्रयागराज हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद जावेद के मकान का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इस संबंध में नोटिस जारी किया था। बता दें कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार करने की मांग लेकर प्रयागराज में दंगाइयों ने जमकर बवाल काटा था।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की नोटिस में कहा गया है है कि निर्मित मकान अवैध तरीके से बनाया गया है जिसके लिए जरुरी परमिट नहीं ली गई थी। भवन के निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया गया है। बता दें कि प्रयागराज के अटाला इलाके में जावेद का मकान है और आज उसे खाली करने के लिए कहा गया था। इसके लिए प्राधिकरण ने उसके घर के दरवाजे पर नोटिस लगाया था। जिसमें घरवालों को 12 जून को यानी रविवार सुबह 11 बजे तक मकान को खाली करने का आदेश दिया गया था। प्राधिकरण ने जावेद को 5 मई को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
लेकिन जवाब नहीं मिलने पर और इमारत को खाली नहीं करने पर 9 जून को दोबारा एक अन्य नोटिस जारी किया था। जिसके बाद आज प्राधिकरण ने कार्रवाई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बताया जा रहा है कि पुलिस घर में घुसकर सामान निकाल रहे हैं। घर के कोई सदस्य बाहर नहीं आने पर उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें