27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियाUP: 13 विधान परिषद सीटों पर सभी प्रत्‍याशी निर्विरोध हुए निर्वाचित

UP: 13 विधान परिषद सीटों पर सभी प्रत्‍याशी निर्विरोध हुए निर्वाचित

यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही थी| इस बीच यूपी विधानसभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया|

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की 13 सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हुई है, जिसमें  भाजपा ने नौ सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे थे, तो सपा ने चार पर दांव लगाया था| इस बार विधान परिषद के चुनाव में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह ‘दयालु’ और सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नाम शामिल हैं|
समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधान परिषद के लिए यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और मैनपुरी की करहल सीट के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव के अलावा मोहम्‍मद शहनवाज खान और मोहम्‍मद जासमीर अंसारी को टिकट दिया था|

यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही थी| इस बीच यूपी विधानसभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया| 13 सीटों में से नौ पर भारतीय जनता पार्टी और चार पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है|और मतदान 20 जून को होना था|

बता दें कि सोमवार 13 जून को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे सभी 13 प्रत्याशियों को विधान परिषद के सदस्य हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है|

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के नौ प्रत्‍याशी मैदान में उतारे थे, जिसमें डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा जेपीएस राठौर, दानिश आजाद अंसारी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जसवंत सैनी, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे का नाम शामिल है| भाजपा ने समाज के हर जाति वर्ग को अपनी सूची में जगह दी है|
यह भी पढ़ें-

निर्विरोध नहीं हो सकेगा विधानपरिषद चुनाव

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें