कोरोना काल के बाद दो साल बाद खुले शिव मंदिरों में भारी भड़ देखी जा रही है।सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। अल सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की शिवमंदिरों में कतार लगी हुई है। इस बीच बिहार के सिवान में बाबा महेन्द्रनाथ शिव मंदिर में भगदड़ मचने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां इलाज जारी है। इस घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि बाबा महेन्द्र नाथ शिव मंदिर में जिले का प्रसिद्ध मंदिर है। कोरोना काल की वजह से दो साल बाद पहली बार सावन के सोमवार की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी। यहां सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए थे। जलाभिषेक के दौरान हुई कहासुनी और फिर धक्का मुक्की की घटना के बाद यहां भगदड़ मच गई।जिसमें दो महिलाएं गिर और वह उठ नहीं पाई। इसी दौरान श्रद्धालुओं के उनके ऊपर चढ़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। हालांकि, घटना के बाद शिवमंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
विपक्ष की मार्गरेट अल्वा होगी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
कूड़ेदान में पड़ी मिली PM और CM की तस्वीर, कर्मचारी ने नौकरी गंवाई