महाराष्ट्र की सियासी घमासान अब कोर्ट पहुंच चुका है| एकनाथ शिंदे गुट की ओर से शिवसेना को अपनी शिवसेना बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था| वही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना को बचाने की कवायद की जा रही है| इसके लिए उनके द्वारा चुनाव के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है| उद्धव की ओर से याचिका में आयोग के कार्रवाही पर रोक लगाने की मांग की गयी है|
Uddhav Thackeray-led camp of Shiv Sena moves SC seeking direction to stay the proceedings before EC on Eknath Shinde’s group plea for recognition as real Shiv Sena.
Thackeray group in its plea says EC can't proceed in the matter since cases are pending before the Supreme Court. pic.twitter.com/MypObQ7QA1
— ANI (@ANI) July 25, 2022
उद्धव गुट का कहना है कि चुनाव आयोग यह निर्धारित नहीं कर सकता कि बागी विधायकों की अयोग्यता पर फैसला होने तक असली शिवसेना कौन है? चुनाव आयोग के आदेश को लेकर उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। असली शिवसेना के रूप में मान्यता के लिए एकनाथ शिंदे-गुट की याचिका पर चुनाव आयोग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है।
याचिका में कहा है कि शिंदे गुट अवैध रूप से संख्या बढ़ाने और संगठन में कृत्रिम बहुमत बनाने की कोशिश कर रहा है। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट और उद्धव गुट को शिवसेना के अधिकार के दावे दस्तावेज के साथ 8 अगस्त तक दाखिल करने के आदेश को चुनौती दी। वहीं चुनाव आयोग ने शिंदे और उद्धव गुटों से पार्टी के अंदर चले रहे विरोध की वजहों का ब्योरा भी लिखित रूप से देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें-
मुरादाबाद में मुस्लिम महिलाओं ने कांवड़ियों का रास्ता रोका, मार्ग में खड़ी की खाट