मुंबई उपनगरीय रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर लोकल का एक डब्बा पटरी से निचे उतरने का मामला प्रकाश में आया है| यह हादसा उस हुई जब पनवेल जाने वाले मार्ग से एक ट्रेन का सीएसएमटी से रवाना के हरी झंडी दी गयी|
Important for Harbor line commuters!@drmmumbaicr pic.twitter.com/z4B5sg1gML
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) July 26, 2022
बता दें मंगलवार की सुबह 9.39 बजे पनवेल के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज से रवाना होना था| इसके लिए ट्रेन को हरी झंडी दे दी गयी, लेकिन जब इस ट्रेन के सीधे जाने और स्टेशन से बाहर निकलने की उम्मीद की जा रही थी, उसी बीच ट्रेन रिवर्स में स्टेशन की ओर चलने लगने लगी और बफर से टकरा गई|इस टक्कर के कारण ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया| इस घटना में किसी के हताहत होने की बात नहीं कही गयी है। इस घटना से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा|
झाड़… पत्ते … छुरा … से आगे नहीं बढ़ा उद्धव ठाकरे का विशेष इंटरव्यू