एक्साइज घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शुक्रवार को सुबह ही मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले में 21 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी जारी रही । बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में एक सरकारी अधिकारी के घर से एक दस्तावेज बरामद किया गया है। जिस पर सीबीआई का कहना है कि ऐसे सरकारी दस्तावेज किसी अधिकारी के घर पर नहीं होने चाहिए। माना जा रहा है कि यह दस्तावेज सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में कुल 15 लोगों का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि सीबीआई अभी भी कुछ अधिकारियों के यहां छापेमारी कर रही है। इतना ही नहीं सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि सिसोदिया की गाडी की भी जांच करेगी। सीबीआई अधिकारियों को उम्मीद है कि यहाँ से भी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हो सकते हैं।
गोविंदा की मृत्यु पर वारिस को मिलेगा 10 लाख की आर्थिक सहायता-मुख्यमंत्री