लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में आये भूकंप के झटके से अभी तक किसी के हताहत होने या आर्थिक क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप के झटके से सोए हुए नागरिक जाग गए और वे अपने घरों से बाहर की ओर भागे। कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंडप में ध्यान और भजन कर रहे थे| भूकंप आते ही श्रद्धालु मंडप से बाहर भागे और सड़क पर खड़े हो गए। नागरिकों के मुताबिक ये झटके इतने तेज थे कि घर में फ्रिज सहित कई वस्तुएं हिलना शुरू हो गयी|
सीतापुर में रात्रि करीब 1.16 बजे तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है। और लखनऊ सहित सीतापुर के नागरिक देर रात्रि तक जागते रहे। इससे पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भी 3.6 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। वही जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया है।