हर माता-पिता का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को खुश रखें। उनके साथ अच्छी तरह पेश आएं। उनके सामने ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे वह परेशान हो या उनके आत्मविश्वास में कमी आये। कभी कभार हम ऐसी बातें कर जाते हैं जिससे बच्चे दिल पर ले लेते हैं। ऐसे में हर पैरेंट को सावधानी पूर्वक कोई बात या मजाक करना चाहिये। जिससे वह मन में न लें और परेशान भी ना हो।
बच्चों को कभी भी यह नहीं कहना चाहिए कि तुम पागल हो। यह ऐसा शब्द है जिससे बच्चों के मन पर गहरा असर छोड़ता है। ऐसे हर पैरेंट्स को जब कोई बात कहे तो उस पर सोच लें कि इसका बच्चे पर क्या असर होगा। अगर हम अपने बच्चे को ऐसा कहते हैं तो वह खुद को कमतर समझने लगता है। दूसरा यह कि हम अक्सर गुस्सा में यह जाते हैं कि तुम किसी काम के नहीं हो। ऐसा कह कर आप अपने बच्चे का आत्मविश्वास कम कर रहे हैं। हमें चाहिए उन्हें हर बातों को प्यार से समझाएं। ताकि वह उसे अच्छी तरह समझ सकें। इससे उनका विशवास भी बढ़ता है। किसी भी परिस्थिति में पेरेंट्स को बच्चों के सामने गाली नहीं देना चाहिए। इससे बच्चों में नकारात्मक भावना बनती है।
ये भी देखें