27 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमदेश दुनियाहिजाब ​मामला​:​​ ​स्कूल की दादागिरी,  ​मासूम​ छात्रा​ को स्कूल से निकाला

हिजाब ​मामला​:​​ ​स्कूल की दादागिरी,  ​मासूम​ छात्रा​ को स्कूल से निकाला

आमिर के अनुसार स्कूल प्रशासन द्वारा उसकी बेटी को स्कूल में हिजाब पहनकर आने कहा जाने लगा| स्कूल की ओर उसकी बच्ची को हिंदी नहीं पढ़ने और राष्ट्रगान नहीं कराने की शिकायत की थी| बेटी के पिता ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को स्कूल प्रशासन को लेकर शिकायत पत्र भी दिया गया है|

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के अलीगढ में मात्र तीन वर्ष की मासूम छात्रा के साथ स्कूल प्रशासन की ओर से हिजाब नहीं पहनने के कारण उसे निष्कासित करने का मामला प्रकाश में आया है| ​इस्लामिक स्कूल प्रशासन की मनमानी कार्यभार को लेकर छात्रा के अभिभावक द्वारा शिक्षा विभाग से शिकायत की थी| यही नहीं मासूम छात्रा को हिंदी भी नहीं पढ़ाने की बात कही गयी| शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की ओर से जांच के गठित टीम अभिभावक की शिकायत पर उक्त स्कूल पहुंची| इस दौरान स्कूल प्रशासन और अभिभावक दोनों के बयानों को दर्ज कर गठित टीम शिक्षा विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी को जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे|
​बता दें की इस्लामिक स्कूल इस रवैये से दुखी अभिभावक अब अपनी बच्ची को उस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं| और स्कूल ​प्रशासन उनके बच्ची की पूरी फ़ीस, यूनिफॉर्म और बुक आदि रिफंड करे| गठित जांच कमेटी के अनुसार छात्रा का नाम अभी तक स्कूल से नहीं काटा गया है, जबकि परिजन अपनी बच्ची को उस स्कूल में अब पढ़ाना नहीं चाहते हैं|

गौरतलब है कि ​​मोहम्मद आमिर ने अपनी तीन वर्षीय बेटी का दाखिला इस्लामिक मिशन स्कूल में कराया|आमिर के अनुसार स्कूल प्रशासन द्वारा उसकी बेटी को स्कूल में हिजाब पहनकर आने कहा जाने लगा| स्कूल की ओर उसकी बच्ची को हिंदी नहीं पढ़ने और राष्ट्रगान नहीं कराने की शिकायत की थी| बेटी के पिता ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को स्कूल प्रशासन को लेकर शिकायत पत्र भी दिया गया है|
 
आमिर ने अपनी शिकायत पत्र में जिलाधिकारी को बताया की बेटी हिंदी के शब्दों को पहचान नहीं कर पाती है, जबकि छात्रा ने बताया की स्कूल में सिर्फ उर्दू की ही पढ़ाई की जाती है| स्कूल प्रबंधन को लेकर आमिर से बहस भी हुई और प्रबंधन ने उसकी बेटी को स्कूल से निकालने की चेतावनी भी दी| इसके बाद स्कूल प्रशासन ने आमिर की बेटी को नर्सरी क्लास की कक्षा से निकाल दिया| वही इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिये|
यह भी पढ़ें-

मुंबई वासियों की पानी की चिंता होगी दूर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,222फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें