पीएम मोदी गुरुवार को शाम सात बजे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। पीएमओ के बयान के अनुसार राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखना सत्ता के प्रतीक को सार्वजनिक स्वामित्व वाला नाम देने का एक प्रयास है। बता दें राजपथ का नाम बदले जाने पर विपक्ष के नेताओं ने इसकी आलोचना की थी।
बुधवार को पीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। बता दें कि कर्तव्य पथ को पुरे आधुनिक तौर पर तैयार किया गया है। यहां,आधुनिक पार्किंग, नहरें, पैदल चलने वालों के अंडरपास, सुविधाजनक ब्लॉक आदि होंगे। बयान में कहा गया है कि ये सुविधाएं कर्तव्य पथ की शान है.
वहीं, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण वही किया जाएगा। जहां इस साल के शुरुआत में पराक्रम दिवस पर सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की गई थी। बयान में लिखा है कि ग्रेनाइट से बनी हमारे महान स्वतंत्रता सुभाष चंद्र बोस के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सुभाष चंद्र बोस की यह प्रतिमा 28 फिट ऊंची है। जबकि प्रतिमा को अरुण योगीराज बनाया है। प्रतिमा को अखंड ग्रेनाइट के पत्थर उकेरा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रतिमा का वजन 65 मीट्रिक टन है।
ये भी पढ़ें