27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमस्पोर्ट्ससुपर4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया

सुपर4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया

11 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें

Google News Follow

Related

दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 का अंतिम मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में था। जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी थी। जवाब में श्रीलंका ने 18 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 124 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। दरअसल, ये दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं। 11 सितंबर यानी रविवार को इन्हीं दो टीमों के बीच एशिया कप फाइनल खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में आमने-सामने आईं। बता दें कि श्रीलंका की टीम पांच बार की चैंपियन है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है। 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 में सभी विकेट गंवाकर 121 रन ही बना पाए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 30 रन और मोहम्मद नवाज ने 26 रन बनाए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने चौथे ओवर में ही फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया जिन्होंने 14 गेंद में 14 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। हालांकि पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।  

पाकिस्तान के 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम के खिलाड़ी निसांका की 48 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 55 रन की पारी और भानुका राजपक्षे का 24 रन इन दोनों खिलाड़ियों के 51 रन की साझेदारी से 17 ओवर में ही पांच विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की। वहीं कप्तान दासुन शनाका ने भी 16 गेंद में 21 रन बनाए थे। हालांकि रविवार को दोनों टीमें आमने सामने होंगी ऐसे में देखना रोमांचक होगा कि फाइनल की जीत का खिताब किस टीम को जाता है। 

ये भी देखें 

भारत में जन्मी देविका बुलचंदानी बनी ओग्लिवी की सीईओ 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें