वेस्ट बंगाल में पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे सौरभ गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने दिया जाय। जिसके बाद वेस्ट बंगाल बीजेपी के नेता सुवेन्द्रू अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी राजनीति में खेल को न घसीटें।
सुवेन्दु अधिकारी ने सोमवार को ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि शाहरुख़ खान को हटा दें और सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनायें। ममता बनर्जी अगर सौरभ गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती तो उन्हें वेस्ट बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए। खेल में राजनीति न करें। पीएम मोदी इस सब चीजों से दूर रहते हैं।
बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की थीं कि सौरभ गांगुली को बीसीसीआई का चुनाव लड़ने की अनुमति दें। उन्होंने कहा था कि सौरभ गांगुली एक लोकप्रिय नेता खिलाड़ी है उन्हें इस स चुनाव से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। ममता ने कहा कि मै भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह राजनीतिक रूप निर्णय न लें। बल्कि क्रिकेट के लिए फैसला लें।
ये भी पढ़ें
19 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का आएगा नतीजा, 96% मतदान
नाबालिग मुस्लिम लड़की की शादी पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की नोटिस