बिहार में 58 में से 53 डिब्बे ब्रेक फेल होने से पटरी से उतर गए| इससे गया-कोडरमा रेलवे लाइन पर यातायात बाधित हो गया है। मालगाड़ी हजारीबाग शहर से राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम दादरी जा रही थी। गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई| इस घटना की सूचना मिलते ही गया रेलवे स्टेशन से संबंधित विभाग के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए|
मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी। हालांकि इस घटना का कारण मालगाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इसमें ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारी, आरपीएफ टेक्नीशियन और अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अप और डाउन रूट पर दर्जनों ट्रेनें बाधित हो गई है|
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही गया रेलवे स्टेशन से रेलवे के अधिकारी, टेक्नीशियन, आरपीएफ समेत अन्य विभाग मौके पर पहुंच गए हैं| वहीं, मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अप और डाउन रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है| इस संबंध में गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि रिपेयर टीम मौके पर पहुंच गई है। ऊपर और नीचे का रास्ता पूरी तरह से बंद है। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू की पाएगी।
यह भी पढ़ें-
ऋषि सनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद,ओवैसी का जागा हिजाब प्रेम !