एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए। उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। इसके बाद उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई अधिकारियों को निकाल दिया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के सीईओ ,विजया गडे और नेड सहगल सहित कई शीर्ष अधिकारियों उन्होंने निकाल दिया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि जब नेड सहगल और पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाला गया तो दोनों सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में मौजूद थे।
मालूम हो कि मस्क ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर पराग अग्रवाल सहित कई अधिकारियों और निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। इससे पहले मस्क ने ट्विटर के साथ हुए समझौते से पीछे हट गए थे। बता दें कि एक अदालत ने मस्क को ट्विटर डील को पूरा करने के लिए शुक्रवार तक समय दिया था।
वैसे अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि पराग अग्रवाल की ट्विटर से छुट्टी हो गई है। अगर खबरों की माने तो पराग अग्रवाल अगर कंपनी से निकाले जाते हैं। तो उन्हें मस्क को 42 मिलियन डॉलर यानी 346 करोड़ रुपये पराग अग्रवाल को देना होगा। बताते चलें कि जब कोई व्यक्ति किसी बड़ी कम्पनी का सीईओ बनता है तो उसे सैलरी के साथ कम्पनी के कुछ शेयर भी दिए जाते हैं। ऐसे में अगर एलन मस्क पारग अग्रवाल की कंपनी से निकालते है तो उन्हें पराग अग्रवाल को भारी भरकम रकम देनी होगी।
मस्क और पराग में लंबे समय से तकरार जारी है। मस्क का कहना है कि उन्हें मौजूदा मैनेजमेंट पर विश्वास नहीं है। इसके बाद पराग अग्रवाल ने भी एक ट्वीट कर कहा था कि आप यह ट्वीट करने के लिए स्वतंत्र हैं कि ट्विटर मर रहा है या कुछ और भी। इसके बाद से ही कहा जाने लगा था कि अगर मस्क और ट्विटर के बीच समझौता हो जाता है तो मस्क पराग अग्रवाल को निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें
रार बरक़रार: मस्क ट्विटर के नए मालिक, सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला