गुजरात के मोरबी में माच्छू नदी पर स्थित सस्पेंशन पुल हादसे में अब तक 141 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बाद भी सकती है। इस घटना में बीजेपी सांसद मोहन कुंदरिया की बहन के परिवार के बारह सदस्यों की मौत हुई है। जिसमें उनके बहन के पति के भाई की चार बेटियां ,तीन दामाद और पांच बच्चे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से बीजेपी सांसद लगातार मौके बने हुए हैं। इस घटना के बाद बीजेपी सांसद ने कहा कि इस घटना में अपने परिवार के लोगों को खोने बहुत दुख है। सरकार इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि इस हादसे पर पीएम मोदी लगातार नजर बनाये हुए हैं। लगातार घटना से जुडी जानकारी ले रहे हैं। बीजेपी सांसद बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
वहीं, घटनास्थल पर गृहमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद हैं। उन्होंने बचाव कार्य में जुटे लोगों से मिले और घटना स्थल का निरीक्षण किया। रेस्क्यू कार्य में सेना के जवान भी जुटे हुए हैं। इस घटना में सबसे अधिक मरने वालों में महिला और बच्चे शामिल हैं। वहीं, इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें
गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से नदी में गिरे लोग