29 C
Mumbai
Monday, September 23, 2024
होमस्पोर्ट्सरोमांचक मैच में जीती भारतीय टीम, सेमीफाइनल की राह हुई आसान

रोमांचक मैच में जीती भारतीय टीम, सेमीफाइनल की राह हुई आसान

भारतीय टीम सुपर 12 राउंड में ग्रुप 2 के टॉप पर पहुंच गई है।

Google News Follow

Related

टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार 1 नवंबर, भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एडिलेड में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के कारण उसे 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। वह 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया, जिसके दम पर भारत ने एक मजबूत लक्ष्य हासिल किया था। कोहली ने 44 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं केएल राहुल 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से हसन महसूद ने 3 विकेट, तो वहीं शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए।

बांग्लादेशी टीम भारत की तरफ से दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन बारिश ने बीच में बाधा डाला। जिसके बाद  बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि वो अपने 6 विकेट गवांकर 145 रन ही बना सके। लिटन दास ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, नजमुल हुसैन शान्तो ने 21 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। हालांकि बांग्लादेश का और कोई खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं पाया और यहीं भारत के लिए वरदान साबित हुआ। भारत के गेंदबाजों  में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके। विराट कोहली को उनकी नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। हालांकि भारत को 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ होने वाले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी और जिम्बाब्वे को हराना जरूरी होगा।

ये भी देखें 

भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रन का लक्ष्य

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें