दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शराब नीति घोटाले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि उनका एक करीबी दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन सकता है। इस संबंध में सीबीआई की विशेष अदालत में जांच एजेंसी की अपील पर सुनवाई कर रही है। विशेष सीबीआई कोर्ट दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने की अपील पर अपना फैसला सुना सकती है।
इस मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआई द्वारा दिए गए आवेदन को देखा जा रहा है। वहीं, व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने कहा कि वह इस मामले में अपनी भूमिका के बारे में जानकारियां साझा कर सकता है। उसने इस मामले में सरकारी गवाह बनने के लिए सहमति दे दी है।
बता दें कि सुनवाई के दौरान सिसोदिया का कथित सहयोगी दिनेश अरोड़ा ने सच बोलने की शपथ ली थी। उसने कहा कि इससे पहले भी सीबीआई द्वारा की जा रही जांच में मैंने सहयोग किया है। इस संबंध में जांच अधिकारियों कई जानकारियां भी साझा की है। सोमवार को सीबीआई ने अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने के लिए कोर्ट में एक याचिका दाखिल की।
वहीं कुछ दिन पहले ही दिनेश अरोड़ा को अग्रिम जमानत दी गई थी। जिसका सीबीआई ने विरोध नहीं किया था। इस मामले में अरोड़ा द्वारा अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई थी।
ये भी पढ़ें