हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा की सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहे हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। जो शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो गई थी। इस बार 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें 24 महिलाएं भी शामिल हैं। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर एक बजे तक सिरमौर जिले ने सबसे अधिक 41.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि मंडी में 41. 17 फीसदी तक मतदान हुआ था। इस संबंध में चुनाव आयोग के राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल में 157 केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जहां बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को कोई समस्या न हो।
ये भी पढ़ें
मॉल मारपीट मामला: जितेंद्र आव्हाड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत !