जो बाइडेन के अधिकारी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की है। रविवार को अपने कई अधिकारियों के साथ इंडिया हाउस पहुंचे जोनाथन फाइनर ने भारत और अमेरिका के रिश्तों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने भारतीय राजदूत तरण जीत सिंह सिंधु से मिलने के बाद कहा कि पीएम मोदी ने विश्व स्तर पर अच्छी भूमिका निभाई है। जी 20 शिखर सम्मेलन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी देशों की एक राय बनाने में अहम योगदान दिया।
अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फाइनर ने कहा की राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी को वह नेता मानते हैं जो विश्व स्तर के मुद्दे पर बात करते हैं। इस कार्यक्रम में भारत मूल कई लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा की भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 समिट में साझा बयान को आम सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने इस दौरान परमाणु खतरे पर भी चर्चा की।
फाइनर ने कहा कि पीएम मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में कहा कि यह समय युद्ध का नहीं है। और उनके इसी बयान को लेकर साझा सहमति की रूपरेखा बनी। इस मौके पर फाइनर ने भारत के अमेरिका राजदूत तरण जीत सिंह सिंधु की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि सिंधु अमेरिका में भारत की ओर से सबसे प्रभावशाली और सबसे अच्छे राजदूतों में से एक हैं। बता दें कि 2023 में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन का भारत अध्यक्षता करेगा।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के तालाब में श्रद्धा का सिर ढूंढ रही पुलिस, गोताखोरों की लेगी मदद